News Room Post

Video: ई-रिक्शा वाली महिला के बाद इस कपल का वीडियो हुआ वायरल, लोग बता रहे इन्हें असली हमसफर

Video

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध हो जाए तो स्वाति मालीवाल उस मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार से भी भीड़ जाती हैं। स्वाति मालीवाल सोशल मीडिया पर हर मामले में खुलकर अपनी राय रखती हैं। अब सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि सच्चा प्यार इसी को कहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ऐसा आखिर इस वीडियो में…

क्या है ऐसा वीडियो में…

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें एक शादीशुदा जोड़ा दिखाई दे रहा है। खास बात ये है कि वीडियो में शख्स गोद में बच्चा लिए हुए है। तो वहीं, महिला साइकिल थामें चल रही है। इस साइकिल में जोमैटो का डिलीवरी बैग भी नजर आ रहा है। देखने में ऐसा लग रहा है कि मानों महिला बच्चे को लेकर काम पर गई हो और शख्स जोमैटो में…बाद में शाम को तीनों काम पूरा कर घर जा रहे हैं। इस वीडियो में पीछे बैकग्राउंड में ‘तू है तो मुझे और क्या चाहिए’ गाना भी बज रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा वीडियो

स्वाति मालीवाल ने जो वीडियो शेयर किया है इसे लोग काफी पसंद कर रहे है। लोग इस वीडियो को देख कह रहे हैं कि यही सच्चा प्यार है। एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ये देखकर समझ आता है कि पैसों से ज्यादा प्यार का होना जरूरी है। एक यूजर ने महिला को असली हमसफर बताया है।

खैर आपको बता दें कि ये वायरल कपल कौन है इसकी पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन स्वाति मालीवाल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 3 हजार के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है।

Exit mobile version