News Room Post

त्रिपुरा नगर निगम चुनाव में BJP की बंपर जीत, औंधे मुंह गिरी TMC तो लोगों ने ऐसे उड़ाया ममता का मजाक 

mamta Banerjee _ PM Modi

नई दिल्ली। राज्य से राष्ट्रीय दल में तब्दील होने की होड़ में शामिल हो चुकीं ममता बनर्जी के हाथ त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में बड़ी निराशा हाथ लगी है। बीजेपी शासित त्रिपुरा में हुए नगर निकाय चनाव में बीजेपी का विजयी रथ सबसे आगे चल रहा है। टीएमसी के हाथ बस निराशा, पराजय और लोगों के तंजियां अल्फाज ही लग रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही में त्रिपुरा नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 332 में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। वहीं, त्रिपुरा नगर निगम चुनाव में बीजेपी के विराट करिश्माई नेतृत्व के आगे टीएमसी औंधी मुंह गिरती हुई नजर आ रही है। ऐसे में नगर निगम चुनाव के बहाने ममता को इस बात का एहसास हो चुका है कि बीजेपी के खिलाफ उसे मोर्चा खोलने के लिए बेशुमार चुनौतियों का सामना करना होगा।

वहीं, त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में टीएमसी के हाथ लगी करारी शिकस्त के बाद लोगों की अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। टीएमसी की हुई करारी हार पर लोग तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने टीएमसी की हार पर तंज कसते हुए कहा कि,’अभी तो टीएमसी को त्रिपुरा में असफलता का सामना करना पड़ा है। अभी उन सभी राज्यों में भी उसे निराशा झेलनी है, जहां वे हाथ पैर मारने की कोशिश कर रहीं हैं। आइए, आगे हम आपको ऐसे लोगों की कुछ प्रतिक्रियाओं के बारे में बताएं चलते हैं।

वहीं, अजीत दत्ता नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘त्रिपुरा के नगर निगम चुनाव में हुई करारी हार के बाद उसे अपनी आशा नहीं खोनी चाहिए। उसे तो अभी गोवा और हरियाणा के चुनाव में भी करारी हार का सामना करना है। ऐसे में टीएमसी को अपनी आशा को अभी बचा कर रखना है। गौरतलब है कि उक्त यूजर का ट्वीट अभी हाल ही टीएमसी द्वारा गोवा में की गई चुनावी जनसभा को ध्यान में रखते हुए आया है, जिसके जरिए ममता बनर्जी में गोवा में अपनी सियासी जमीन तलाशतीं हुईं दिखीं थीं।

इसके अलावा एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि, हिंसा और डराने-धमकाने की राजनीति की अपनी शेल्फ लाइफ होती है। न केवल बंगाल के बाहर, बल्कि बंगाल में भी ममता बनर्जी को और अधिक राजनीतिक अपमान का इंतजार है। त्रिपुरा से तो अभी बस शुरूआत हुई है।

वहीं एक दूसरे यूजर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘त्रिपुरा नागरिक चुनावों में टीएमसी की सफलता के लिए एबीपी आनंद की खोज कक्षा 11 के विज्ञान के छात्रों द्वारा माइक्रोस्कोप का उपयोग करके एक कोशिका के भीतर से राइबोसोम की खोज के समान है।

हमें यह भी नहीं पता था कि नगर निगम के चुनाव कब आएंगे और कब जाएंगे जब तक कि भाजपा उन चुनावों को जीतना शुरू नहीं कर देती। अब भले ही बीजेपी किसी दूरस्थ शहर के एक वार्ड में हार जाए.. यह सीधे तौर पर तय है कि मोदी फेल हो गए हैं।

साम्राज्यवादी ममता बनर्जी ने अपने भतीजे को त्रिपुरा का वायसराय थोपने की कोशिश की थी अगरतला नगर निकाय चुनाव में टीएमसी का सफाया हर वार्ड में बीजेपी जीत रही है. टीएमसी 0। ऐसा लगता है कि त्रिपुरा के लोगों ने बंगाल के मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए बाहरी लोगों के साम्राज्यवादी प्रयास को खारिज कर दिया।


त्रिपुरा के बहाने टीएमसी को इस बात का एहसास हो चुका है कि उसे अन्य राज्यों में बीजेपी से टक्कर लेने के लिए अपनी सियासी जमीन को दुरूस्त करना होगा। इसके अलावा हम आपको त्रिपुरा में हुई बीजेपी की जीत के बाद व टीएमसी की हार अलग-अलग तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। हम आपको नीचे कुछ ऐसे ही मीम्स से रूबरू कराने जा रहे हैं।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं 

Exit mobile version