News Room Post

Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज लाएगा आपकी आंखों में आंसू, जल्द आसमान छूएगी कीमतें!

Onion Price

नई दिल्ली। महंगाई की मार लोगों पर ऐसी पड़ रही है कि लोगों का गुजर-बसर (home budget spoil) करना मुश्किल हो रहा है। खाने से लेकर दूसरी जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। बीते कुछ दिनों से बाजारों में टमाटर (Tomato) के दाम लोगों को आंख दिखा रहे थे। 15 से 30 रुपए में मिलने वाला टमाटर इन दिनों 200 रुपए किलो बिक रहा है। मांग की तुलना में सप्लाई कम होने से मंडियो से ही टमाटर महंगा मिल रहा है। इसके बाद बाजारों में पहुंचने तक इसकी कीमत और बढ़ जा रही है। टमाटर की कीमतों से पहले ही परेशान लोगों को अब एक और झटका मिलने वाला है।

बता दें, टमाटर के बाद अब प्याज (Onion) की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है। जानकारों का ये कहना है कि देश की मौजूदा मंडियों में प्याज की सप्लाई मांग की तुलना में कम हो रही है। इसका सीधा असर कीमतों पर देखने को मिलेगा। सप्लाई कम होने से प्याज के दाम मंडियों में ही बढ़ जाएंगे और आम लोगों के पास पहुंचने तक इसके दाम और भी बढ़ जाएंगे।

हालांकि यहां राहत की बात ये है कि सरकार की तरफ से प्याज का अच्छा खासा भंडारण किया हुआ है। जब जरूरत होगी तो प्याज की सप्लाई बढ़ा दी जाएगी। एक सरकारी अधिकारी ने भी प्याज की सप्लाई में कमी को लेकर कहा है कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार ने न सिर्फ प्याज बल्कि दूसरी 22 जरूरी सामानों पर भी नजरें बनाई हुई हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले चार महीनों में प्याज की कीमतें सामान्य बनी हुई हैं। बाजारों में प्यार फिलहाल 25 से 30 रुपए किलो बिक रहा है। प्याज के लिए अगस्त और सितंबर का महीना कमजोर माना जाता है ऐसे में अगली फसल अक्टूबर में होगी। ऐसे में अगर मांग के बराबर सप्लाई कम हुई तो संभावना है कि आने वाले दिनों में टमाटर के बाद प्याज भी लोगों की थाली से गायब हो सकता है।

Exit mobile version