News Room Post

PM Modi: उत्तराखंडी टोपी और मणिपुरी गमछा के बाद अब PM मोदी सिख पगड़ी में आए नजर, लगने लगे ऐसे कयास

PM MODI WITH TURBAN

नई दिल्ली। पीएम मोदी अक्सर अपने परिधानों के कारण चर्चा में रहते हैं। बात चाहे उत्तराखंड की ब्रह्मकमल वाली टोपी की हो या फिर मणिपुरी स्टाल की। प्रधानमंत्री अलग-अलग मौके पर अलग-अलग परिधानों में सजे नजर आते हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली को सम्बोधित करने पहुंचे पीएम कुछ अलग ही अंदाज में दिखे। माथे पर बैंगनी सिख पगड़ी पीएम के व्यक्तित्व में चार चांद लगा रही थी। पगड़ी में लगा लाल बैज मानों दर्शकों के मन को हर रहा था। मालूम हो कि पंख की तरह दिखने वाला लाल बैज एनसीसी वर्दी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

परिधान में झलकती हैं भारत की संस्कृति

पीएम मोदी अपने परिधानों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विविधता की पहचान कराते रहते हैं। संस्कृति के मामले में भारत विश्व का सबसे समृद्ध देश माना जाता है। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री इसको विश्वपटल पर प्रदर्शित करते हैं, तो यह अपने आप में काफी गौरवपूर्ण बात हैं। विगत 26 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित उत्तराखंड की टोपी धारण की थी। साथ ही, मणिपुर का पारम्परिक गमछा ‘लेग्यान’ भी ओढ़ा हुआ था। इसने लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया था।

सियासी गलियारों में तेज हुई ऐसी चर्चा 

सर्वविदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतीकों और पोशाकों की राजनीति करने में माहिर हैं। पहले मणिपुरी गमच्छा और उत्तराखंडी टोपी के बाद अब उन्होंने जिस तरह से पंजाबियत की निशानी माने जाने वाली पगड़ी का सहारा लिया है, उसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गुलजार हो चुका है। लोग इसे लेकर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी के इस कदम को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता को रिझाने के कदम के रूप मे देखा जा रहा है। जिस तरह बीते दिनों किसान आंदोलन समेत अन्य मसलों की वजह से पंजाब की जनता बीजेपी से कथित तौर पर नाराज बताई जा रही है, उसे देखते हुए पीएम मोदी का यह कदम काफी सुर्खियों में हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि उनकी यह पगड़ी आगामी चुनाव में कितना कमाल दिखा पाती है।

Exit mobile version