News Room Post

Challan Of Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर पुलिस ने की ये कार्रवाई, वीडियो हुआ था वायरल

Challan Of Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव पहली बार विवाद में नहीं घिरे हैं। अपने तमाम बयानों की वजह से भी तेज प्रताप यादव चर्चा में रहे हैं। तेज प्रताप यादव इस बार वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को धमकी देने के अंदाज की वजह से खबर में हैं। बीजेपी और जेडीयू ने तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब भी उनके परिवार की ठसक कम नहीं हुई है।

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई की है। होली के दिन बिना हेल्मेट स्कूटी चलाने वाले तेज प्रताप यादव को चालान भेजा गया है। जिस स्कूटी पर तेज प्रताप यादव ने सवारी की थी, उसके कई कागज भी पूरे नहीं थे। ऐसे में तेज प्रताप यादव को अब कुल 4000 रुपए का चालान भरना होगा। तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर तेज रफ्तार में स्कूटी चलाई थी। तेज प्रताप यादव ने इस दौरान ‘पलटू चाचा हैप्पी होली’ भी कहा था। स्कूटी पर तेज प्रताप के साथ उनका एक साथी भी बैठा था। देखिए होली के दिन तेज प्रताप यादव के होली चलाने का नजारा।

उधर, तेज प्रताप यादव ने अपने यहां तैनात जिस पुलिसकर्मी को जबरन नाचने के निर्देश दिए थे, उसे भी पटना पुलिस ने लाइन भेज दिया है। पटना पुलिस के मुताबिक वायरल हुए वीडियो से पता चला कि तेज प्रताप यादव के अंगरक्षक दीपक कुमार ने आरजेडी विधायक के कहने पर वर्दी में डांस किया था। इस वजह से कार्रवाई की गई है। दीपक कुमार की जगह लालू के बेटे की सुरक्षा के लिए एक अन्य पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। वायरल वीडियो में सामने आया था कि तेज प्रताप यादव ने दीपक कुमार से कहा था कि न नाचने पर उसे सस्पेंड कराया जाएगा। जिसके बाद दीपक कुमार ने डांस किया था। देखिए वो वीडियो।

तेज प्रताप यादव पहली बार विवाद में नहीं घिरे हैं। अपने तमाम बयानों की वजह से भी तेज प्रताप यादव चर्चा में रहे हैं। तेज प्रताप यादव इस बार वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को धमकी देने के अंदाज की वजह से खबर में हैं। बीजेपी और जेडीयू ने तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब भी उनके परिवार की ठसक कम नहीं हुई है। वहीं, तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर लालू यादव के परिवार या आरजेडी से किसी की प्रतिक्रिया खबर लिखे जाने तक नहीं आई है।

Exit mobile version