News Room Post

Rajasthan: और कितने आफताब लेते रहेंगे हमारी बहन बेटियों की जान? दहेज के लिए अफ़जल ने 8 माह प्रेग्नेंट पत्नी को उतारा मौत के घाट

Rajasthan

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिस आरोपी आफताब अमिन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर के शरीर के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगलों में ठिकाने लागया है, उसने हर किसी के दिल दहला कर रख दिया है कि आखिर कोई इंसान कैसे क्रूरता की सारी हदों को पार कर सकता है। आरोपी आफताब के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन यहां एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर हमारे समाज में कितने आफताब हैं, जिन्होंने हमारी बहन बेटियों को जीना मुहाल कर दिया। आखिर कौन हैं ये आफताब है। आखिर कौन भर रहा है इनके जेहन में ऐसी खौफनाक गंदगी।

ताजा मामला राजधानी जयपुर में दहेज रुपयों को लेकर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना खो नागोरियां थाना इलाके के साइना कॉलोनी की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद आरोपी हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें दौड़ाई और उसे इलाके से ही दबोच लिया। प्राइमरी जांच पड़ताल में सामने आया है कि फरवरी 2022 में ही मृतका गुलशन और अजहर की शादी हुई थी। अजहर ने कुछ महीने पहले गुलशन को ₹30000 रखने के लिए दिए थे।

लेकिन गुलशन ने रुपए खर्च कर दिए। जब पति ने रुपयों के बारे में गुलशन से पूछा तो उसने आनाकानी करना शुरू कर दिया। इन्हीं रुपयों को लेकर दोनों के बीच घर में विवाद हुआ। इसी विवाद के दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में पति मुजाहिद ने गला दबाकर गुलशन की हत्या कर दी। मर्तका 8 महीने से प्रेग्नेंट थी और सो रही थी इस दौरान सोते हुए आरोपी पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों की तरफ से थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस अब पकड़े गए पति आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version