News Room Post

Again Threat To Actor Salman Khan: सलमान खान को फिर दी गई धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताने वाले ने एक्टर के सामने रखी बचने के लिए दो में से एक शर्त

मुंबई। एक्टर और बॉलीवुड में भाईजान की पहचान रखने वाले सलमान खान को फिर धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को संदेश भेजकर सलमान खान को धमकी दी गई है। इससे पहले 30 अक्टूबर को भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को संदेश भेजकर सलमान खान को धमकी दी गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने बांद्रा से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। ताजा धमकी में सलमान खान को दो विकल्प सुझाए गए हैं। धमकी देने वाले ने कहा है कि या तो सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगें या फिर 5 करोड़ रुपए दें। ऐसा न करने पर एक्टर को जान से मारने की बात संदेश में कही गई है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर सलमान खान को एक और धमकी दी गई है।

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार रात को ट्रैफिक पुलिस को संदेश भेजकर सलमान खान को फिर से धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का भाई बताया। उसने ये भी कहा कि हमारा गैंग अभी सक्रिय है। सलमान खान लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। उनके मुंबई स्थित गैलेक्स अपार्टमेंट पर फायरिंग की घटना भी हुई थी। तब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर को भी मार देने की धमकी का सिलसिला बढ़ गया है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ाई है। साथ ही सलमान खान किसी भी हमले से बचने के लिए बुलेट प्रूफ कार में ही सफर करते देखे जा रहे हैं।

दरअसल, सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के वक्त काले हिरण का शिकार किया। इस मामले में बिश्नोई समाज बहुत नाराज है। काले हिरण के शिकार के मसले पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मार डालने की धमकी दी है। पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा गया था कि बचने के लिए सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी। इसके बाद सलमान खान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान का बयान आया था कि उनके बेटे ने कोई गलती नहीं की है।

Exit mobile version