News Room Post

VIDEO: नहलाते वक्त गिर गई ‘लड्डू गोपाल’ की मूर्ति, हाथ टूटा तो पुजारी पहुंचा अस्पताल; डॉक्टर ने चढ़ाया प्लास्टर

नई दिल्ली। आगरा के जिला अस्पताल में भक्ती का एक नया उदाहरण देखने को मिला है। जहां एक भक्त अपने लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर प्लास्टर करवाने के लिए पहुंचा गया। लेकिन जब चिकित्सक ने लड्डू गोपाल के हाथ पर प्लास्टर करने से इनकार कर दिया तो भक्त नाराज हो गया। इससे पहले की चिकित्सक उसे कुछ समझा पाते उसने अचानक ही अपना सिर अस्पताल के दीवार पर मारना शुरू कर दिया। जिस वजह से उसका सिर फटने और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं, यह घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठन ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद सीएमएस अशोक अग्रवाल ने खुद लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर कर पुजारी को संतुष्ट किया। इस बीच डॉक्टर के दर्द की दवा न देने पर पुजारी ने कहा कि भगवान को बहुत दर्द होगा।

वहीं इस पर पुजारी का कहना है कि पिछले 35 साल से वे लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। वह सुबह 5 बजे लड्डू गोपाल को स्नान करवा रहे थे, उनके हाथ से लड्डू गोपाल छिटककर जमीन पर गिर गए और उनका हाथ टूट गया। जिसके बाद ही पुजारी लेख सिंह लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर कराने के लिए जिला अस्पताल में भटक रहे थे। वहीं, डॉक्टर ने भक्त को पागल कहकर वहां से भगाया दिया। मामले के प्रकाश में आने के बाद हिंदू महासभा के हस्तक्षेप के बाद लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर हो सका।

यहां देखिये वीडियो 


भगवान की मूर्ती टूटने पर रोने लगा भक्त


डॉक्टर ने किया भगवान की मूर्ति का इलाज

इसके साथ ही पुजारी लेख सिंह ने यह भी बताया कि सुबह 8 बजे से ही जिला अस्पताल में लड्डू गोपाल के नाम से पर्चा बनवाने के बाद जब वे डॉक्टर के पास लड्डू गोपाल के हाथ का प्लास्टर कराने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें पागल कह कर भगा दिया। कह दिया कि हम प्लास्टर नहीं करेंगे। खैर, जब मामले की जानकारी हिंदू महासभा के लोगों को हुई तो वे सभी सीएमएस के पास पहुंचे और उनकी मौजूदगी में सीएमएस ने लड्डू गोपाल का खुद प्लास्टर किया।

Exit mobile version