News Room Post

Gujarat: जब ढाबे पर बैठे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा, देखें Viral Video

POLICE

नई दिल्ली। अक्सर फिल्मों में आपने ये देखा होगा कैसे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जाल बिछाती है और फिर उन्हें धर-दबोचती है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा रीयल लाइफ में देखा है अगर नहीं तो पुलिस का ऐसा ही फिल्मी अंदाज देखने को मिला है गुजरात के पाटन जिले में, जहां अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जिस तरह से घात लगाकर बदमाशों को दबोचा है, उसके सामने बॉलीवुड का पुलिसिया सीन भी कम लग रहा है। दरअसल, गुरुवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाटन जिले में एक ढाबे पर बैठे हथियारबंद बदमाशों को फिल्मी अंदाज में धर-दबोचा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में हथियारबंद बदमाश सड़क के किनारे एक ढाबे में खाने खाने बैठे हुए थे तभी पहले से ही घात लगाए बैठी पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेरते हुए धर-दबोचा। वहीं कहा जा रहा है इस घटना के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के साथ ही कई जघन्य अपराध, लूटपाट की घटनाओं और बलात्कार के आरोप लगे हैं। इन अपराधियों में से एक की पहचान किशोर कांतिलाल पांचाल के रूप में हुई है। इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें, पुलिस के इस बहतरीन प्रदर्शन का जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की इसपर प्रतिक्रिया भी आने लगी। कोई पुलिस के इस काम के लिए उन्हें सैल्यूट कर रहा है तो वहीं कुछ लोग उनके इस काम की सराहना कर रहा है।

Exit mobile version