News Room Post

Mercedes Gangrape Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर भड़काऊ बयानों की झड़ी लगा रहे असदुद्दीन ओवैसी, लेकिन अपने विधायक के बेटे के गैंगरेप में फंसने पर साधी चुप्पी

asaduddin owaisi

हैदराबाद। ‘एक और मस्जिद कतई गंवा नहीं सकता’ जैसे बयान लगातार दे रहे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी AIMIM के विधायक के बेटे के गैंगरेप में फंसने पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले में अब तक ओवैसी का एक भी बयान सामने नहीं आया है। ओवैसी की पार्टी तेलंगाना की टीआरएस सरकार की सहयोगी है। गैंगरेप की वारदात ने सूबे की सियासत को गरमा रखा है, लेकिन ओवैसी की जुबान पर जैसे ताला लगा हुआ है। शहर के पॉश जुबली हिल्स इलाके में मर्सिडीज में नाबालिग से गैंगरेप हुआ। नेताओं के बेटे इसमें आरोपी हैं, लेकिन ओवैसी एक बार भी इस वारदात की निंदा नहीं कर रहे। वो लगातार मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं।

बीते दिनों हुई इस गैंगरेप की वारदात में 5 आरोपी हैं। इनमें से 3 नाबालिग हैं। पहले तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई न करते हुए इन आरोपियों को छुट्टा घूमने दिया। फिर सियासत गर्माई, तो एक-एक कर गिरफ्तारी शुरू की। 28 मई को एक पब के बाहर गैंगरेप की वारदात हुई थी। अब तक इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। खुलासा ये भी हुआ है कि आरोपी इस घटना के दो दिन बाद तक आराम से शहर में घूमते रहे। जबकि, पीड़ित ने इनमें से एक का नाम तक पुलिस को बता दिया था। ऐसा हो नहीं सकता कि ये सारी बातें ओवैसी को पता न हों, लेकिन वो लगातार अनजान बने रहे।

कोर्ट ने 18 साल के आरोपी को जेल भेज दिया है। बाकी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक वो एक अन्य संदिग्ध की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपियों ने कार को अच्छे से साफ करा दिया था, लेकिन पुलिस का कहना है कि गाड़ी से फॉरेंसिक टीम ने अच्छी तादाद में सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं।

Exit mobile version