News Room Post

Afghanistan Crisis: अब इस बहाने ओवैसी ने सरकार पर बोला हमला, तो लोगों का फूटा गुस्सा, कहा-आ गया तालिबान का पाप छुपाने

नई दिल्ली। एक तरफ जहां अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने कब्जा कर लिया है। इस समय अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से वहां हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपनी जान बचाने के लिए घर-बार छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आतंकी संगठन तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद भारत की राजनीति में भी असर दिखने को मिल रहा है। लेकिन, हैरान करने वाली बात ये है कि भारत के कुछ नेता परेशान लोगों का साथ देने, उनका हमदर्द बनने की जगह तालिबानियों की प्रशंसा करने में लगे हुए है। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) कहां पीछे रहने वाले थे। ओवैसी ने अफगानिस्तान मुद्दे के बहाने दुखड़ा रोया और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ”एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नौ में से एक बच्ची की मृत्यु 5 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है। यहां महिलाओं पर अत्याचार और अपराध होते हैं। लेकिन, वे (केंद्र) चिंतित हैं कि अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है। क्या यह यहां नहीं हो रहा है?”

हालांकि लोगों को ओवैसी का ये बयान रास नहीं आया। अफगानिस्तान के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले ओवैसी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। इसके साथ ही लोगों ने असदुद्दीन ओवैसी को जमकर खरी खोटी सुना डाली। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, आ गया तालिबान का पाप छुपाने।

बता दें कि इससे पहले सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) और शायर मुनव्वर राना ने तालिबान का समर्थन किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर फटकार भी लगाई थी।

Exit mobile version