News Room Post

Congress Vs AIMIM: ओवैसी की पार्टी के नेता ने कांग्रेस को घेरा, बकरीद पर कांग्रेस दफ्तर में कुर्बानी की रखी मांग, बोले- सिर्फ हनुमान चालीसा…

एआईएमआईएम के नेता तौकीर निजामी का कहना है कि कांग्रेस ने सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे के लिए ही क्या मोहब्बत की दुकान खोली है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि अगर भोपाल के प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में हनुमान चालीसा का पाठ हो सकता है, तो फिर हमारी ईद की नमाज क्यों नहीं हो सकती। दिग्विजय सिंह ने अब तक इस पर जवाब नहीं दिया है।

aimim and digvijay singh

भोपाल। कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एआईएमआईएम के बीच तनातनी पुरानी है। कांग्रेस हमेशा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताती है। वहीं, ओवैसी भी कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते। अब बकरीद के मौके पर ओवैसी की एआईएमआईएम के एक नेता ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। एआईएमआईएम के नेता तौकीर निजामी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। तौकीर निजामी ने इस चिट्ठी में मांग की है कि भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बकरीद पर उनको बकरे की कुर्बानी करने दी जाए।

एआईएमआईएम के नेता तौकीर निजामी का कहना है कि कांग्रेस ने सिर्फ हिंदुत्व के एजेंडे के लिए ही क्या मोहब्बत की दुकान खोली है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि अगर भोपाल के प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में हनुमान चालीसा का पाठ हो सकता है, तो फिर हमारी ईद की नमाज क्यों नहीं हो सकती। उन्होंने लिखा है कि हमें हनुमान चालीसा पाठ से आपत्ति नहीं है, लेकिन सभी की धार्मिक मान्यता का ख्याल रखना चाहिए। चिट्ठी में तौकीर निजामी ने लिखा है कि मोहब्बत की दुकान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ऑफिस पर मजलिस भोपाल करेंगी, कुर्बानी और ईद की विशेष नमाज की इजाजत भी अदा की इजाजत दी जाए।

तौकीर निजामी ने बाकायदा कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर में कुर्बानी के लिए काले रंग का बकरा भी खरीदा है। उनका आरोप है कि भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में सिर्फ एक ही धर्म वालों को तरजीह दी जा रही है। निजामी के मुताबिक कभी यहां पूजा-पाठ होती है, कभी हनुमान चालीसा होता है, तो कभी कांग्रेस अपने दफ्तर को भगवा रंग में रंगती है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मुसलमानों को इमोशनल ब्लैकमेल करना बंद करे।

Exit mobile version