News Room Post

Air India Plane Crash Probe: एयर इंडिया विमान हादसे की अब तीन बिंदुओं पर होगी जांच, बोइंग को अभी क्लीनचिट नहीं

Air India Plane Crash Probe: एयर इंडिया का विमान फ्लाइट नंबर एआई-171 चालक दल के 10 सदस्यों समेत 242 यात्रियों को लेकर लंदन के गैटविक जा रहा था। दोपहर में करीब 1.38 बजे विमान ने उड़ान भरी और 32 सेकंड में ही नीचे आकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया। इससे विमान में सवार 241 लोगों की मौत हुई थी। सिर्फ एक यात्री की ही जान बची थी। वहीं, हॉस्टल से विमान के टकराने से 10 से ज्यादा लोगों की जान भी गई।

नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है। इस जांच रिपोर्ट के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। अब न्यूज चैनल आजतक ने खबर दी है कि विमान हादसों की जांच करने वाली एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी एएआईबी तीन एंगल पर आगे की जांच करेगी। इससे साफ हो सकेगा कि एयर इंडिया के विमान में ऐसा क्या हुआ कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद वो हादसे का शिकार हो गया।

चैनल के मुताबिक एएआईबी अब ये जांच करेगी कि क्या तकनीकी गड़बड़ी के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट नीचे गिर गई? इसमें विमान बनाने वाली बोइंग कंपनी की जिम्मेदारी भी देखी जाएगी। इसके अलावा जांच में ये देखा जाएगा कि फ्यूल स्विच को पायलट ने कटऑफ किया या ये अचानक हो गया? दरअसल, ये स्विच इस तरह का होता है कि महज हाथ लगने भर से कटऑफ या रन नहीं हो सकता। स्विच को बाहर की तरफ खींचकर ही उसे रन या कटऑफ की स्थिति में लाया जा सकता है। इसकी जांच के लिए स्विच बनाने वाली कंपनी हनीवेल के एक्सपर्ट्स को भी बुलाया जा रहा है। जांच का तीसरा बिंदु ये होगा कि क्या विमान के किसी और यंत्र की खराबी से हादसा हुआ?

हादसे से ठीक पहले एयर इंडिया विमान इस तरह दिख रहा था।

फ्यूल स्विच पर जांच का फोकस इसलिए टिका है, क्योंकि एयर इंडिया विमान के कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दोनों पायलटों की बातचीत से ये सामने आया है कि अचानक विमान के इंजन को फ्यूल पहुंचना बंद हो गया था और इससे विमान की रफ्तार धीमी हो गई। एयर इंडिया का विमान फ्लाइट नंबर एआई-171 चालक दल के 10 सदस्यों समेत 242 यात्रियों को लेकर लंदन के गैटविक जा रहा था। दोपहर में करीब 1.38 बजे विमान ने उड़ान भरी और 32 सेकंड में ही नीचे आकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया। इससे विमान में सवार 241 लोगों की मौत हुई थी। सिर्फ एक यात्री की ही जान बची थी। वहीं, हॉस्टल से विमान के टकराने से 10 से ज्यादा लोगों की जान भी गई। इनमें मेडिकल स्टूडेंट्स भी थे।

Exit mobile version