नई दिल्ली। देश में उत्तरी राज्यों में लगातार वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। लोगों की सेहत से संबंधित (Health Problems) शिकायतें सामने आ रही हैं। घर से बाहर निकलते ही लोगों को आखों में जलन हो रही है। इसके साथ ही सांस लेने में परेशानी भी हो रही है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पराली जलाने से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। देश के उत्तरी राज्य में लगातार लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBCB) के अनुसार आईटीओ पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। साथ ही प्रदूषण बढ़ने से बहुत कम हो गई है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCB) के अनुसार आईटीओ पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। pic.twitter.com/14ofYDCgVB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
आज भी कई इलाकों में वायु गुणवत्ता स्तर 500 के आस-पास पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर 470 तक पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा डाटा के मुताबिक, प्रदूषण से और ज्यादा गंभीर हालात हो गए हैं।
Delhi: Air Quality Index at 472 in the ‘severe’ category at ITO as the national capital witnesses heavy smog pic.twitter.com/ApAD7bSobV
— ANI (@ANI) November 9, 2020
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता स्तर 484, पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में 470 पहुंच गया है। इसके साथ ही ओखला फेज-2 में AQI 465 तो वजीरपुर में 468 तक पहुंच गया है।