News Room Post

UP: रंग लाई CM योगी आदित्यनाथ की पहल, एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग गोरखपुर में बनाएगी 250 बेड का ICU अस्पताल

Yogi adityanath

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद का दौरा किया। गोरखपुर आते ही उन्होंने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। जिसके माध्यम से पूरे जनपद में करोना से प्रभावित मरीज़ों का अस्पतालों में भेजा जाना , होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज़ों को सलाह देना ,मेडिकल किट का वितरण करना इत्यादि इत्यादि सभी कार्य संचालित हो रहे हैं। उन्होंने मौक़े पर निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिए।

महत्वपूर्ण यह भी है कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रभावित अंतरराष्ट्रीय बोइंग कंपनी गोरखपुर में 250 बेड का एक ICU अस्पताल बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान बोइंग कंपनी द्वारा प्रस्तावित ICU अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी संसाधनों के साथ साथ विभिन्न कॉर्पोरेट व मल्टी नेश्नल कंपनियों के सहयोग से प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार की ओर यह एक बहुत बड़ा क़दम है, जहां कि अंतरराष्ट्रीय कंपनी जो जहाज़ बनाती है, उसके द्वारा 250 बैंड का एक ICU अस्पताल गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने गोरखपुर भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही एम्स गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और कोरोना के लिए संचालित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात अयोध्या जाएंगे। जहां पर कि वह कोराना संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। वहां वे अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा गांवों में संचालित track, test and treat की रणनीति के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान का भी मौक़े पर निरीक्षण करेंगे।

Exit mobile version