News Room Post

Oxygen Supply: ऑक्सीजन की मारामारी के बीच वायुसेना ने संभाला मोर्चा, एयरलिफ्ट कर पहुंचा रही टैंकर

Oxygen Supply: वहीं कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच देश में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है, क्योंकि कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, तो कहीं सप्लाई में परेशानी हो रही है। संकट की इस स्थिति से निपटने के लिए अब भारतीय वायुसेना (IAF) ने मोर्चा संभाल लिया है। वायुसेना अब ऑक्सीजन कंटेनर्स को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाने में जुट गई है।

oxygen supply airforce

नई दिल्ली। देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,32,730 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,263 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच देश में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है, क्योंकि कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, तो कहीं सप्लाई में परेशानी हो रही है। संकट की इस स्थिति से निपटने के लिए अब भारतीय वायुसेना (IAF) ने मोर्चा संभाल लिया है। वायुसेना अब ऑक्सीजन कंटेनर्स को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाने में जुट गई है।

सरकार को मदद देने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाला है और ऑक्सीजन कंटेनर, सिलिंडर, जरूरी दवाओं, उपकरणों और स्वास्थ्यकर्मियों तक को एयरलिफ्ट कर रहा है। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना के दो C-17 विमानों ने दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर और एक IL-76 विमान ने एक खाली कंटेनर को पनागढ़ तक एयरलिफ्ट किया।

इसके अलावा भारतीय वायुसेना अब 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स को जर्मनी से एयरलिफ्ट करेगी। जिससे अस्पतालों के पास इन्हें लगाया जा सके और ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू रखा जाए।

Exit mobile version