News Room Post

Video: भाषण के बीच में शुरू हुई अजान तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीच में रोकी अपनी स्पीच

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम अपना पदभार ग्रहण करने के बाद से काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। कल यानी 13 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उस समय वक्त अपना भाषण रोक दिया, जब भाषण के बीच में ही अजान हो गई। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान बृजेश पाठक भाषण दे रहे थे कि तभी इंदिरा नगर की स्थित एक मस्जिद में आजान शुरू हो गई। अजान की आवाज सुनते ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। इसके बाद जब अजान खत्म हो गया तब उन्होंने आगे का संबोधन दिया।

एक बीजेपी समर्थक ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कहता नजर आ रहा है कि ”बहुत ही अच्छी पहल देखने को मिल रही है कि बृजेश पाठक ने अपना भाषण रोक दिया है, क्योंकि अजान शुरू हो गई है।”

वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति ये भी कह हुआ सुनाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अजान समय अपना भाषण रोक दिया है। वो एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं। जाहिर है, डिप्टी सीएम ने अजान के बीच में अपना भाषण रोक कर मुस्लिमों की भावनाओँ का सम्मान किया और उनके नमाज करके लौटने की प्रतीक्षा की। अजान के रूकते ही डिप्टी सीएम ने आगे का भाषण जारी किया।

Exit mobile version