News Room Post

SCO Summit 2021: अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाक की किरकिरी, आतंकवाद के मुद्दे पर अजित डोभाल ने सबके सामने लगा दी क्लास

नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पाकिस्तान की जमकर फजीहत कर डाली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) ने तजाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने SCO से पाकिस्तान की जमीन से ऑपरेट किए जा रहे आतंकी संगठनों- लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ ऐक्शन प्लान लाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने इसे SCO के फ्रेमवर्क में शामिल किए जाने की मांग उठाई है। जिससे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई है।

बता दें कि इस बैठक में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के एनएसए भी शामिल हुए थे।

सूत्रों के मुताबिक अजित डोभाल ने आतंकी सगंठनों पर नकेल कसने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया जिससे उनकी फंडिंग पर रोक लगाई जा सके।

इसके लिए उन्होंने SCO और FATF (फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स) के बीच समझौते की मांग भी की। बैठक में डोभाल किसी भी तरीके के आतंकवाद की कड़ी निंदा की। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) आठ देशों का एक समूह है। भारत साल 2017 में इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बना था।

Exit mobile version