News Room Post

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के परिवार पर कसने लगा इनकम टैक्स का शिकंजा, बहनों के पास बेशुमार संपत्ति

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के परिवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारी मिल रही है। यह जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने बताया कि 7 अक्टूबर को हुई छापेमारी में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर छापेमारी की गई,’ इस छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से बेहिसाब और बेनामी धन के कई बार लेन-देन का पता चला।’ आयकर विभाग ने किसी का नाम बताए बिना कहा कि ‘दोनों समूहों की करीब 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय के सबूत मुहैया कराने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।’

करोड़ों रुपये के गहने जब्त

छापेमारी के दिन अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनकी तीन बहनों के परिसरों पर भी आयकर ने छापेमारी की। उनकी एक बहन महाराष्ट्र के कोल्हापुर और दो बहनें पुणे में रहती हैं। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 2.13 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति और 4.32 करोड़ रुपए के गहने जब्त किए गए थे।

छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा

बयान में कहा गया, ‘संदिग्ध तरीकों से मिले धन का इस्तेमाल मुंबई के एक मुख्य इलाके में कार्यालय की इमारत, दिल्ली के एक पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट, महाराष्ट्र में कृषि भूमि और चीनी की मिलों जैसी विभिन्न पूंजियों में निवेश करने के लिए किया गया।’

Exit mobile version