News Room Post

Akbaruddin Owaisi: ‘इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा…दौड़ाएं?’, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने पुलिस इंस्पेक्टर को दी धमकी!, Video

akbaruddin owaisi 1

हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं। इस चुनाव में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी भी मैदान में हैं। अकबरुद्दीन लगातार जनसभाएं कर अपने पक्ष में वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार रात को एक पुलिस इंस्पेक्टर को न सिर्फ अपने मंच से भगा दिया, बल्कि धमकी भरे अंदाज में दौड़ाने की बात भी कही। हुआ ये कि अकबरुद्दीन ओवैसी की जनसभा चल रही थी। रात के 10 बजने वाले थे। चुनाव आयोग का नियम है कि रात के 10 बजने पर कोई जनसभा नहीं की जा सकती। इसी वजह से मौके पर मौजूद एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अकबरुद्दीन ओवैसी के मंच पर चढ़कर उनको वक्त की याद दिलाने की कोशिश की। इसी पर अकबरुद्दीन ओवैसी भड़क गए और धमकी भरे अंदाज में तकरीर करने लगे।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने इंस्पेक्टर को चलिए…चलिए…कहकर अपने मंच से उतार दिया। फिर माइक पकड़ा और कहा कि चाकू और गोली की बात सुनकर सोचा कि कमजोर हो गए हैं। अभी भी बहुत हिम्मत है, छेड़ो मत। फिर अकबरुद्दीन बोले कि 5 मिनट हैं अभी और बोलूंगा। इसके बाद ही वो पुलिस इंस्पेक्टर के लिए धमकी भरे शब्द निकालने लगे। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए। अकबरुद्दीन ओवैसी ने इसके बाद कहा कि इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा। फिर भीड़ से पूछने लगे कि दौड़ाएं? इस पर मौजूद लोग हां…हां…कहकर उनके पक्ष में हो-हल्ला करने लगी। सुनिए अकबरुद्दीन ओवैसी ने किस तरह पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी भरे अंदाज में कहा।

अकबरुद्दीन ओवैसी इसी तरह की बयानबाजी करके सुर्खियों में रहते हैं। काफी पहले एक जनसभा में इसी तरह की धमकी भरे बयान से वो लंबे समय तक सुर्खियों में रहे थे। अकबरुद्दीन ओवैसी ने उस वक्त कहा था कि सिर्फ 15 मिनट पुलिस हटा लेना, तो पता चल जाएगा। इस बयान पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था। जिसमें लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार कोर्ट ने उनको बरी कर दिया था। अब अकबरुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह पुलिस इंस्पेक्टर के लिए धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया और जनता को भड़काने की कोशिश की, वो आप खुद देख सकते हैं। देखना ये है कि पुलिस इंस्पेक्टर से इस तरह व्यवहार करने के मामले में चुनाव आयोग कोई कार्रवाई करता है या नहीं। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा के चुनाव की वोटिंग होनी है। एआईएमआईएम और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के बीच राज्य में गठबंधन है।

Exit mobile version