News Room Post

UP: क्या अपने ही पिता को बेदखल करने की तैयारी में हैं अखिलेश?, जरा आप भी देखिए ये वायरल पोस्टर

नई दिल्ली। यह क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? कैसे हो रहा है? इसके क्या दूरगामी परिणाम होंगे?अभी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसे देखकर यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो लोगों के जेहन में लगातार उठ रहे हैं। यह सवाल उठना जरूरी भी हैं कि आखिर ऐसा क्यों, कैसे और कब हो गया? दरअसल, सोशल मीडिया पर अभी अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल हो रही है। मसला यह नहीं है कि अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल हो रही है, बल्कि मसला यह है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर में इकलौते अखिलेश यादव ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में लगातार उनसे यह सवाल किया जा रहा है कि क्या आप अपने पूजनीय पिता मुलायम सिंह यादव को भूल गए? जिस पिता ने आपको राजनीति का ककहरा सीखाया। आखिर आप उन्हें कैसे भूल गए? आखिर जिस पिता की बदौलत आप उत्तर प्रदेश जैसे सूबे के सीएम रहे, आखिर उस पिता को आप कैसे भूल गए। यह जायज नहीं है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या खास है, जिसमें मुलायम सिंह यादव की गैर मौजूदगी लोगों को इतनी चुभ रही है।

….तो ऐसी है वजह

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए 12 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विजयी यात्रा निकालने जा रहे हैं। इसी कड़ी में अपनी विजयी यात्रा को प्रचारित करने के लिए उन्होंने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह और वे खुद तो नजर आ रहे हैं, लेकिन जिसने उन्हें राजनीति की एबीसीडी सिखाई, जिसके लिए उन्होंने अपने भाई शिवपाल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया, आज उसी बेटे ने जिस तरह मुलायम को अपनी इस हरकत के आहत किया है, उसे देखकर जरूर उनका दिल दुख रहा होगा।

इस चुनावी बिसात में किसकी चलेगी चाल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही रह गए हैं। ऐस में सभी दल अपनी जीत सुनिश्चित करवाने के लिए अपनी तरफ से पूरा दम लगाकर मेहतन कर रहे हैं। अब ऐसे में आगे चलकर उनकी यह मेहनत क्या रंग लाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version