News Room Post

Assembly Election: पुलिस पर भड़के सपा अध्यक्ष अखिलेश, Video में बदतमीजी से बात करते दिखे

akhilesh yadav

कन्नौज। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार दावा कर रहे हैं कि यूपी के अगले सीएम वही बनेंगे। उनका दावा कितना सच साबित होता है, ये तो 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा, लेकिन अखिलेश अभी से ऐसा व्यवहार करने लगे हैं, जैसे वो सीएम बन गए हों। अखिलेश का ऐसा ही व्यवहार कन्नौज के तिर्वा में नजर आया। औरैया और कानपुर देहात के बाद बुधवार को अखिलेश यादव तिर्वा में जनसभा करने पहुंचे थे। सुरक्षा की वजह से पुलिस ने मंच से दूर लोगों को रोका हुआ था। कुछ लोग मंच के पास आना चाहते थे। पुलिस जब उन्हें रोकने लगी, तो अखिलेश यादव को गुस्सा आ गया। वो पुलिस से भी बेरुखी से बात करने लगे। अखिलेश यादव ने मंच से ऐ पुलिस…ऐ पुलिस कहा।

अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्हेंन कहा, ‘ऐ पुलिस वालों…ऐ पुलिस वालों…क्यों कर रहे हो ये तमाशा…तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता…’ फिर अखिलेश ने कहा कि क्यों ऐसा कर रहे हो भाई। लगता है कि बीजेपी वाले ऐसा करा रहे हैं। बीजेपी वालों ने रेड कार्ड जारी किया था, याद है या नहीं। अखिलेश इस दौरान भूल गए कि वो पुलिसवालों को तो सबसे बड़ा बदतमीज बता रहे हैं, लेकिन खुद बदतमीजी से बात कर रहे हैं।

इससे पहले औरैया में भी उन्होंने अपने संबोधन में सपा को वोट न देने की बात कह डाली। हालांकि, यह बात उन्होंने सकारात्मक तरीके से कही। उन्होंने प्रदेश की कानून और व्यवस्था को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि जिन्हें कानून नहीं मानना है, वो सपा को वोट न दें। जिन्हें गरीबों पर अत्याचार करना है वो भी हमको कतई वोट न दें। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा कि निर्माण आज भी जारी है और सरकार बनने के बाद सपा ही इसका काम पूरा करेगी। उन्होंने यहां फिर दावा किया कि हर हाल में सपा की सरकार बनने जा रही है और बीजेपी का 10 मार्च को सफाया हो जाएगा।

Exit mobile version