News Room Post

VIDEO: IT की छापेमारी से भड़के अखिलेश ने निकाली BJP के खिलाफ भड़ास, वित्त मंत्री ने ये सवाल पूछकर बढ़ाई सपा प्रमुख की मुश्किलें

akhilesh yadav

नई दिल्ली। पहले कानपुर…फिर कन्नौज…फिर लखनऊ और अब मुंबई…जी हां…आप सोच रहे होंगे कि आखिर लेख की शुरूआत होते ही क्यों इन जगहों का जिक्र किया जा रहा है। वो इसलिए….क्योंकि इन्हीं जगहों पर बीते दिनों आयकर विभाग ने छापेमारी कर काले कारोबारों को शबाब पर पहुंचाकर अगाध धनार्जन करने वाले सपा नेताओं का पर्दाफाश किया था। अब इन नेताओं के काले चेहरे उजागर होने से सपा प्रमुख अखिलेश यादव तिलमिला गए हैं। लिहाजा अपनी तिलमिलाहट प्रकट करने के लिए अब सपा प्रमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कह रहे हैं कि बीजेपी वालों को पता है कि अब यूपी से उनका पत्ता साफ हो चुका है। इसलिए अपने खुन्नस की नुमाइश करने के लिए ये लोग अब हमारे यहां छापेमारी करवा रहे हैं।

कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिलेश याद का हालिया बयान बेहद सुर्खियों में है, लेकिन जैसे ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर खबर लगी कि सपा नेताओं को यहां छापेमारी से अखिलेश यादव तिलमिला गए हैं, तो उन्होंने बिना वक्त जाया करते हुए सपा प्रमुख को आईना दिखा दिया। उन्होंने सपा प्रमुख को करारा जवाब देकर यूं समझ लीजिए कि उनकी बोलती बंद कर दी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने कैसे अपने बयान से सपा प्रमुख को खामोश कर दिया।

वित्त मंत्री ने पूछा ये तीखा सवाल

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अखिलेश यादव के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी से सपा प्रमुख हिल गए हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। आखिर कारोबारियों से उनके क्या रिश्ते हैं। उन्हें आकर इस पर अपनी राय जाहिर करनी होगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि पर्वतन एजेंसियां जब भी कोई छापेमारी करती है, तो खुफिया सूचना के आधार पर करती है, तो ऐसे में मुझे लगता है कि सारे सवाल यही मौन हो जाते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों आयकर विभागे ने बीते सपा से जुड़े कई कारोबारियों को पीयूष जैन समेत पुष्पराज जैन के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है, जिसे ध्यान में अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उक्त तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब ऐसे में बीजेपी और सपा के बीच छिड़ी ये जंग आगे चलकर क्या रुख अख्तियार करती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version