News Room Post

Samajwadi Party: अखिलेश यादव मुश्किल में, पत्रकार मारपीट मामले में FIR, एक्शन में प्रशासन

नई दिल्ली। अखिलेश यादव की मुश्किल पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में बढ़ने लगी है। पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए अखिलेश यादव पार FIR दर्ज कराई गई है। इसके बाद से ही प्रशासन इसको लेकर एक्शन मोड में आ गई है। मुरादाबद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पत्रकारों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में अखिलेश यादव सहित 20 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है। इस FIR में आईपीसी की इन धाराओं 147, 342, 323 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवाड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा था कि मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मौजूदगी में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा,वजह थी कि पत्रकार ने ऐसे सवाल पूछ लिए जो अखिलेश को पसंद नहीं आये। निंदनीय, अभिव्यक्ति की आज़ादी भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं का मूल है, इसका हनन अस्वीकार्य है।


इसको लेकर राजनीति भी जोरों पर है। प्रदेश भर में अखिलेश यादव और सपा के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोल रखा है।


इस पूरी घटना पर सपा नेता जूही सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये वही नीली कमीज वाले अभिनेता बनाम पत्रकार हैं जिन्होंने @yadavakhilesh की पत्रकार वार्ता में गिरने,बेहोश होने और पिटने का शानदार अभिनय किया, सलाहकारी मण्डली के साथ मुस्कुरा रहे हैं सावधान समाजवादियों ऐसी कई साजिशें आएंगी , यह चुनाव नहीं लोकतन्त्र की पुनर्स्थापना का यज्ञ है।


जिस पर भाजपा नेता की तरफ से जवाब देते हुए लिखा गया कि पहले #अखिलेश जी ने खुलेआम पत्रकारों को पिटवाया,अब एक सालों पुरानी तस्वीर के बहाने उनकी पार्टी के नेता पत्रकारों को ही साजिशकर्ता बताकर अपमानित कर रहे,सपा का चरित्र यही है,कभी हल्ला बोलते,कभी बिका हुआ बताते,कभी कांफ्रेस के बहाने बुलवा कर पिटवाते,पत्रकार भाइयों सतर्क रहना इनसे अब।

सपा कार्यकर्ताओं की गुंड़ाई, अखिलेश यादव के सामने ही पत्रकारों पर किया हमला, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पत्रकार के सवाल पूछे जाने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल गुरुवार को मुरादाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फेंस हुई। जिसमें सपा नेता , सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पत्रकारों पर हमला किया। खास बात ये है कि पत्रकारों पर हमला अखिलेश यादव के सामने किया गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब पत्रकारों ने सपा प्रमुख के साथ सवाल-जवाब शुरू हुआ तो वे लोग भड़क गए थे। अखिलेश यादव ने कहा था कि आप लोग बिके हुए पत्रकार हो, सारे सवाल सिर्फ मुझसे ही क्यों पूछते हो, भाजपा से जाकर क्यों नहीं पूछते। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब मीडिया के लोग उनसे सवाल पूछते है तो वहां मौजूद सपा कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी बदसलूकी करने लगते है।

इस पूरे मामले का एक वीडियो भाजपा नेता डा. चंद्रमोहन ने ट्विट पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर हमला बोला।

वहीं भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, ”अभी सत्ता से बाहर हैं तब इतनी गुंडई, सोचिए सत्ता में रहते तो कितना नशा होता।’

Exit mobile version