News Room Post

Bharat Jodo Yatra: ‘मैं भारत जोड़ो यात्रा….’, राहुल गांधी की यात्रा के यूपी पहुंचने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान

नई दिल्ली। दिल्ली के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अगला पड़ाव उत्तर प्रदेश है। ऐसे में यूपी की राजनीति का पारा यात्रा के पहुंचने से पहले ही चरम पर पहुंच चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह दिल्ली में यात्रा के दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर रहे, ठीक वैसे ही वे उत्तर प्रदेश में भी सीएम योगी पर हमलावर रहेंगे। बता दें कि आज यात्रा के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से सपा-बसपा को निमंत्रण भी भेजा गया है। ध्यान रहे राहुल गांधी गत दिनों स्पष्ट कर चुके थे कि यह यात्रा किसी विशेष दल का नहीं है, बल्कि सभी दलों का है। इससे पहले यात्रा में कमल हसन भी शामिल हो चुके हैं। जिसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हुई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में यात्रा के प्रवेश लेने से पहले अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने क्या कुछ कहा है? आइए , आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी भावनाएं भारत जोड़ो यात्रा के साथ हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर बीजेपी को हटाएगा कौन? बीजेपी हटेगी कैसे? बता दें कि उन्होंने यह बयान झांसी में मीडियाकर्मियों से मुखातिब होने के दौरान दिया। जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है। यह पहली बार है, जब उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है। वहीं, उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के अलावा बीजेपी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। आइए , आगे आपको इसके बारे में भी बताते हैं।

उन्होंने साफ कह दिया कि मैं बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को यूपी का सीएम बनने का ऑफर देता हूं। मेरी पास भी अच्छी खासा संख्या में विधायक हैं और कुछ विधायकों के इंतजाम वो करें। अब अखिलेश के इस बयान के बाद आगामी दिनों में सूबे की राजनीतिक स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, अगर भारत जोड़ो यात्रा की बात करें, तो दिल्ली में जिस तरह राहुल ने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है, उसे लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब जब राहुल अपना काफिला लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे तो उनकी रुख कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version