News Room Post

Cyclone Gulab को लेकर अलर्ट, वज्रपात की आशंका, इन इलाकों पर होगा सबसे ज्यादा असर

tufan gulab

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) रविवार शाम को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है इसे लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी भी दी है। इस तूफान को लेकर पहले येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन तूफान की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए अब इसे अपडेट करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया। भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमा शंकर दास का कहना है कि तूफान के कारण आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के लिए चेतावनी जारी की गई है।

माना जा रहा है कि तूफान गुलाब दक्षिण ओड़िशा, उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके कलिंगापटनम के पास रविवार शाम को लैंडफॉल करेगा। इस दौरान वहां पर हवाओं की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। आगे समुद्र तटीय इलाकों के लिए येलो अलर्ट को अपडेट करते हुए ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया है। तूफान को लेकर पहले ऑरेंज अलर्ट जिसमें मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है। बाद में इसे अपडेट करते हुए येलो अलर्ट कर दिया गया। येलो अलर्ट के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है।


विभाग की ओर से शनिवार रात 8:30 एक बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें इसे लेकर कुछ जानकारी दी गई थी कि डीप डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया। चक्रवाती तूफान गुलाब पहले के मुकाबले तेज हो रहा है जिसके बाद लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और रविवार शाम तक इस चक्रवात के कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों को पार करने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान को गुलाब का नाम दिया गया है। विभाग की मानें तो यह चक्रवाती तूफान रविवार तक सक्रिय रहेगा और सोमवार तक इसके कमजोर होने की आशंका जताई गई है।

तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की भी संभावना है। कोलकाता, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मदीनापुर में मंगलवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कोलकाता पुलिस की ओर से इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए यूनिफाइड कमांड सेंटर नाम से कंट्रोल रूम खोला गया है जहां पर सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version