News Room Post

पीएम मोदी पर अलका लांबा का आपत्तिजनक ट्वीट, जिसके बाद पहलवान योगेश्वर दत्त से भिड़ी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अलका लांबा एक बार फिर अपने विवादित ट्वीट से चर्चा में आ गई हैं। पहले उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसके बाद पहलवान योगेश्वर दत्त को भी अपशब्द कहे। जिसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर अलका को काफी ट्रोल किया।

दरअसल, अलका लांबा ने 5 अप्रैल को पीएम मोदी की एक फोटो ट्वीट कर आपत्तिजनक टिप्पणी की। तस्वीर में पीएम मोदी संघ की गणवेश में नजर आ रहे हैं। फोटो के माध्यम से अलका ने संघ और भारतीय जनता पार्टी को लेकर अपशब्द कहे।

अलका के ट्वीट के बाद भाजपा नेता और पहलवान योगेश्वर ने करारा जवाब दिया। बता दें कि योगेश्वर बीजेपी की टिकट पर हरियाणा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

योगेश्वर के करारे जवाब के बाद अलका अपना संयम खो बैठी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर उन्होंने ट्वीट का रिप्लाई किया।

अलका के ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनकी खूब आलोचना हुई, यूजर्स ने उनको ट्रोल किया। इतना ही नहीं ट्विटर पर भाजपा और कांग्रेस के समर्थक भी आपस में भीड़ गए।

Exit mobile version