News Room Post

प्रधानमंत्री मोदी की सबसे शक्तिशाली सवारी, काफिल में सबसे सुरक्षित कार, बुलेट और ब्लास्ट प्रूफ मर्सिडीज-मेबैक S650 कार

Narendra Modi

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री की चाकचौबंद सुरक्षा के लिए, उनके काफिले के कारों में बदलाव होता रहता है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेड़े में, शानदार मर्सिडीज-मेबैक S650 कार की एंट्री हो गई है। 12 करोड़ की मर्सिडीज-मेबैक S650 कार मर्सिडीज की सबसे सुरक्षित कार है। मर्सिडीज की ये नई कार बुलेटप्रूफ और ब्लास्टप्रूफ है, मतलब इस कार पर गोली और धमाकों असर नहीं होगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रोटोकॉल मुताबिक SPG ने मर्सिडीज-मेबैक S650 को काफिले में शामिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी मर्सिडीज-मेबैक S650 में, पहली बार उस समय नजर आए, जब पिछले महीने वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने गए थे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को बेहतर बनाने के मकसद से उनके काफिले में गाड़ियों में बदलाव होता रहता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) जरुरत के हिसाब से नई कारों में बदलाव करती है। मर्सिडीज-मेबैक S650 सुरक्षा के नए फीचर के साथ लॉंच की गई है। इसे बख्तरबंद कार कहा जाता है। प्रधानमंत्री के काफिले में इसे रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है।


मर्सिडीज-मेबैक S650 को सबसे सुरक्षित कार कई वजहों से माना जाता है। मर्सिडीज-मेबैक S650 ट्विन-टर्बो V12 इंजन से लैस है। यह 516 बीएचपी की पॉवर और 900 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। मर्सिडीज-मेबैक S650 ब्लास्ट प्रूफ कार है, जो इसे सबसे खास बनाती है। इस कार को 2 मीटर की दूरी पर 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोट से कोई नुकसान नहीं होगा।

सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, उनके साथ गाड़ियों का काफिला भी साथ जाता है। जाहिर तौर पर अब मर्सिडीज-मेबैक S650 उनकी काफिले की सुरक्षा को और मजबूत कवच प्रदान करेगी।

Exit mobile version