News Room Post

सच हो गई मुंह से कही बात, लुट ही गए मुकेश सहनी, VIP के तीनों विधायकों ने किया BJP को समर्थन का ऐलान  

नई दिल्ली। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के तीनों विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इन विधायकों ने बकायदा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को समर्थन पत्र दिया है। बता दें  कि बीजेपी को समर्थन करने वाले विधायकों में राजू सिंह, सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव का नाम शामिल है। मौजूदा वक्त में मुकेश सहनी मंत्री पद पर भी विराजमान हैं। सियासी पंडितों की मानें तो अगर यह सिलसिला और लंबा चला, तो उन्हें मंत्री पद भी गवाना पड़ सकता है। वीआईपी के तीनों विधायकों द्वारा बीजेपी के समर्थन करने के ऐलान के बाद मुकेश सहनी की पार्टी बिना विधायकों वाली पार्टी बनकर रह गई है, जिसे देखते हुए अब उनकी मंत्री की कुर्सी पर भी संकट के बादल मंडराने लग गए हैं।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की कीमत मुकेश सहनी को अपने विधायकों को गंवाकर चुकानी पड़ी है। बता दें कि मुकेश सहनी द्वारा बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश चुनाव में दांव आजमाना बिल्कुल भी रास नहीं आया  था, लेकिन इसके बावजूद भी सहनी नहीं माने और उन्होंने यूपी की 53 सीटों पर अपने विधायकों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया था। उधर, कुछ दिनों बाद बिहार में विधानपरिषद के चुनाव होने हैं, जिसमें सभी सियासी दलों के सूरमा अपना दांव आजमाने जा रहे हैं, तो भला मुकेश सहनी कैसे पीछे रहते, लिहाजा उन्होंने भी बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

ध्यान रहे कि विगत बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी के तीन विधायक चुनाव मैदान में जीत का पताका फहराने में सफल रहे थे, लेकिन शायद आपको पता हो कि पहले ये तीनों विधायकों बीजेपी की नौका पर सवाल थे, लेकिन जब चुनावी मौसम में बीजेपी ने इन्हें भाव नहीं दिया तो इन्होंने वीआईपी का दामन थाम लिया, लेकिन अब जैसा कि ये सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष को बीजेपी को समर्थन करते हुए पत्र लिख चुके हैं। तो ऐसे में मुकेश सहनी को तगड़ा झटका लगा है।

Exit mobile version