News Room Post

Punjab में कांग्रेस को ‘धूल चटाने’ के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, BJP से गठबंधन को लेकर कहा…

captan ambrinder

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में जारी दंगल खत्म होने का नाम नहीं रहा। एक के बाद एक महारथी दंगल में नया दांव लगाकर इस मुकाबले को नया रंग दे रहा है। इस बीच पिछले महीने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने न सिर्फ कांग्रेस का साथ छोड़ने का औपचारिक ऐलान उसे झटका दिया बल्कि अब अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर उसे टक्कर दे दी है। कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्विटर पर इसे लेकर जानकारी दी। कैप्टन अमरिंदर के हवाले से ठुकराल ने एक ट्वीट कर लिखा, ‘पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करूंगा जो पंजाब, उसके लोगों और किसानों के हितों के लिए काम करेगी जो एक साल से भी ज्यादा समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’


बीजेपी के साथ गठबंधन की ओर इशारा

पार्टी छोड़ने और नई राजनीतिक पार्टी के ऐलान से पहले ही कैप्टन ने कांग्रेस के हाथ को कमजोर कर दिया था कि इसके बाद अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की ओर इशारा कर ‘हाथ’ को बड़ा झटका दे दिया है। बीजेपी के साथ गठबंधन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विरोध कर रहे किसानों का मुद्दा सुलझा लिया जाता है तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है। कैप्टन ने कहा, ‘अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का हल निकाला जाता है तो 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ ही अकाली दल से अलग हुईं समान विचारधारा वाली पार्टियों जैसी ढींढसा और ब्रह्मपुरा गुटों के साथ भी गठबंधन की राह तलाशी जा सकती है।’


पंजाब कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके आगे उन्होंने पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक की स्थिती को अपने निशाने पर लेते हुए कहा, ‘जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। पंजाबा को राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं अपने लोगों से वादा करता हूं कि मैं इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वो करूंगा।’


आपको बता दें, बीते महीने 18 सिंतबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पद से इस्तीफा देने के साथ ही कैप्टन ने साफ कर दिया था कि वो अब पार्टी में नहीं रहेंगे। उन्होंने पार्टी प्रमुखों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह का बर्ताव उनके साथ किया गया, वो बिलकुल भी सही नहीं है।

Exit mobile version