News Room Post

Protest Against Agriculture Bill: कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर जलाए जाने पर अमरिंदर सिंह ने दिया बेतुका बयान, लोग भड़के और फिर…

नई दिल्ली। एक तरफ कृषि बिल का दोनों सदनों से पास हो जाने के बाद इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है। ऐसे में अब यह बिल कानून का रूप ले चुका है। लेकिन संसद से सड़क तक इस बिल का विरोध जारी है। विपक्षी दल कई किसान संगठनों के साथ मिलकर इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। वहीं आज देश की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के नाम पर इंडिया गेट पास एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया। सोमवार सुबह शुरुआत में किसानों ने इंडिया गेट (India Gate) के पास कृषि बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। बाद में एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। इससे ट्रैक्टर जल कर खाक हो गया। इसको लेकर नई दिल्ली के DCP ने पहले कहा कि, “करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, जांच चल रही है।”

लेकिन अब इस ट्रैक्टर के बारे में यह बताया जा रहा है कि इसे ट्रक से लेकर यहां आया गया और विरोध प्रदर्शन के नाम पर इसमें आग लगा दी गई। इस पूरे मामले में यूथ कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को लेकर बाद में जानकारी मिली कि ट्रैक्टर में आग पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाई थी। ANI न्यूज एजेंसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट के पास #FarmLaws के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ट्रैक्टर को आग लगा दी।


अब इस पूरे मामले पर जब पंजाब के मुख्यमंत्री से ANI के रिपोर्टर ने सवाल किया था तो उनका जवाब बड़ा बेतुका सा था। इस पूरे प्रकरण को वह सही ठहरा रहे थे। उनके बयान से ऐसा ही लग रहा था। इस मामले को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा ट्रैक्टर है, मैं आग लगाऊं, यह मेरी मर्जी है। अमरिंदर सिंह आज किसान बिल का विरोध करते-करते ये तक बोल गए कि किसान भूखे मरेंगे तो आतंकी संगठन आईएसआई (ISI) के लिए टार्गेट बन जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यों की सलाह के बिना बिल लाए गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही। आपको बता दें कि इससे पहले, आज सुबह इंडिया गेट पर हाई सिक्योरिटी जोन में एक ऐसी घटना हुई, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर एक ट्रैक्टर को जला दिया। दिल्ली पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।


वहीं इस दौरान कैप्टन ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्ष में उनकी सरकार ने आईएसआई जैसी देश विरोधी एजेंसियों के विरोध में बेहद अच्छा काम किया है, लेकिन केंद्र सरकार ने नया बिल लाकर प्रदेश की शांति बिगाड़ दी है। आईएसआई माहौल बिगड़ने पर लाभ उठाने की कोशिश करती है, लेकिन उनकी सरकार पंजाब का माहौल नहीं बिगड़ने देगी। उन्होंने यह बात पंजाब में आईएसआई द्वारा किसान आंदोलन के बीच किसी तरह की कार्रवाई करने के सवाल पर कही।

कैप्टन की इस तरह की बेतुकी बयानबाजी पर सोशल मीडिया पर भी उनके बयानों की खूब विरोध हो रहा है। एक यूजर ने कैप्टन के इस बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए पूछा कि जब ट्रैक्टर आपका है तो आप जलाएंगे कैप्टन साहब तो फिर पराली भी तो किसान की अपनी है उसको जलाने पर किसान पर जुर्माना क्यों लगाएंगे।


इसके साथ ही एक यूजर ने यह भी लिख दिया कि कैप्टन साहब कांग्रेस का झंडा उठाकर जो किसान विरोध करने के लिए आपके साथ खड़े हैं क्या उनके द्वारा पराली जलाने पर आप उनका समर्थन करेंगा। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर के इस बयान पर जमकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Exit mobile version