News Room Post

Delhi: गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सियासी गलियारों में हलचल तेज

Amit Shah and Amrinder

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अफवाह, सिद्धू का इस्तीफा और उसके बाद इस्तीफे पर इस्तीफा..। पंजाब कांग्रेस के लिए मुसीबत लगातार बढ़ते जा रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रुप 23 नेताओं में से एक कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठा दिए है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई जाए। इसी बीच पंजाब में जारी सियासी संग्राम के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। अमरिंदर सिंह और अमित शाह के बीच यह बैठक करीब  45 मिनट तक चली।

हालांकि इससे पहले जब मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली पहुंचे थे तब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब फिलहाल दोनों तरफ से ना के रूप में ही दिया जा रहा है। लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता इसलिए फिलहाल तो इंतजार ही किया जा सकता है। दोनों में से किसी भी पक्ष की तरफ से आधिकारिक बयान आने का।

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू से अनबन होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने पार्टी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा था। इतना ही नहीं कुछ दिनों के बाद अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन नेता बता डाला। जिसके कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा गया और पार्टी के कई नेता राहुल-प्रियंका के समर्थन में आ गए और कैप्टन को ही नसीहत देने लगे।

Exit mobile version