News Room Post

अमरिंदर सिंह ने पत्र लिखकर सोनिया गांधी को किया आगाह, कहा- बेवजह ना दें पंजाब की राजनीति में दखल, होगा नुकसान

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही खींचतान के बीच मामला और बिगड़ता जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार शाम को खबरें आईं कि सिद्धू को पार्टी आलाकमान ने ताजपोशी के लिए चुना है। इसको लेकर सिद्धू के समर्थक उनके घर मिठाई और गुलदस्ते लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं ऐसे में सिद्धू की ताजपोशी की खबरों से नाराज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि अपने पत्र में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आगाह किया है कि जबरदस्ती पंजाब की राजनीति में दखल ना दें। इससे पार्टी को ही नुकसान होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम सिद्धू के घर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि, उनकी ताजपोशी तय है। फिलहाल इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी पार्टी की तरफ से नही आई है।

दरअसल  सिद्धू के घर यह सेलिब्रेशन सिद्धू और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया के बीच शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद हुआ। वहीं अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी खुलेआम अपना मोर्चा खोल दिया है। अमरिंदर सिंह ने अपने पत्र के जरिए साफ कर दिया है कि आला कमान को समझना चाहिए कि पंजाब के हालात इतने सही नहीं हैं, इस तरह से पार्टी और सरकार दोनों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बता दें कि कैप्टन के पत्र के पहले नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सिद्धू के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद ही सिद्धू को घर लोग जमा होने लगे। फिलहाल इस किसी बड़े बदलाव को लेकर आशंका तब और बढ़ जाती है जब कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत का बयान देखें। उन्होंने कहा था कि पंजाब को लेकर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष ही लेंगी।

Exit mobile version