News Room Post

Parliament: राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए BJP नेता ने संसद में कहा, “अंबानी-अडानी की तो पूजा होनी चाहिए क्योंकि ये लोग देश में…”

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र जारी है। बजट सत्र में विपक्षी दलों और सरकार के बीच वार-पलटवार भी देखने को मिल रहा है। वहीं, बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। इसी बीच गुरुवार को भाजपा सांसद केजे अलफ़ोंस (BJP MP KJ Alphons) ने राज्यसभा (Rajyasabha) में बड़ा बयान दिया। दरअसल, केजे अलफ़ोंस ने कहा कि अंबानी और अडानी जैसे कारोबारियों की पूजा करनी की चाहिए और उनका सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि ये देश में रोज़गार पैदा करने का काम करते हैं। उन्होंने ये बातें राज्यसभा में आम बजट (Budget Session) पर चर्चा के दौरान कही। अब उनके इस बयान पर अब सियासत गर्मा सकती है। बता दें कि बीते दिनों एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि 3 साल में करीब 10 हजार लोगों ने बेरोजगारी की वजह से सुसाइड किया। सरकार के इस जवाब के बाद विपक्षी दलों ने बेरोजगारी के मसले को लेकर मोदी सरकार को घेरा।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस मसले पर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उघोगपति अंबानी और अडानी की पूजा करनी चाहिए। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि,”…सरकारी नौकरी प्रदान करने वाले लोगों का प्रतिशत बहुत कम है। रोजगार का बड़ा हिस्सा प्राइवेट सेक्टर से आता है… इसलिए मैंने कहा कि हमें ऐसे लोगों का सम्मान करने की जरूरत है जो नौकरियां पैदा करते हैं-चाहे वह अंबानी हों, अडानी हों, टाटा हों या चाय बेचने वाले हों। उनका सम्मान और पूजा की जानी चाहिए।”

बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर देश को अमीर और गरीब भारत में बांटने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में भाजपा सांसद केजे अलफ़ोंस ने ये बयान दिया है।

Exit mobile version