News Room Post

Nadav Lapid Controversy: द कश्मीर फाइल्स के बारे में नादेव लापिद के विवादित बयान पर भड़के इजरायल के राजदूत, कहा- आपने कर दिया शर्मिंदा

israel ambassador naor gilon and film maker nadav lapid

नई दिल्ली। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया IFFI में इजरायली फिल्ममेकर और जूरी के प्रमुख नादेव लापिद के विवादित बयान पर भारत में इजरायल के राजदूत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। लापिद ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में विवादित बयान दिया था। नादेव लापिद ने फिल्म को भद्दी और प्रोपेगेंडा वाला बताया था। इसी पर इजरायली राजदूत का बयान आया है। इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लापिद से कहा है कि ‘आपको शर्म आनी चाहिए।’ इजरायली राजदूत गिलोन ने इसके अलावा भी लंबी-चौड़ी नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट्स के थ्रेड में अपने देश की राय रखी है।

नाओर गिलोन ने लिखा है कि आप (नादेव लापिद) तो खुद को बोल्ड दिखाकर और बयान देकर इजरायल लौट जाएंगे। हम भारत में इजरायल के प्रतिनिधि हैं और यहीं रहेंगे। आप हमारे डायरेक्ट मैसेज बॉक्स जाकर देखिए कि आपके ‘वीरता भरे’ बयान के बाद किस तरह मेरी जिम्मेदारी वाली टीम को क्या-क्या सुनना पड़ रहा है। नाओर गिलोन ने आगे लिखा है कि भारत और इजरायल की जनता और सरकारों की दोस्ती बहुत मजबूत है और जो आपने (लापिद) नुकसान किया है, उससे बच सकती है। इंसान होने के नाते मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं और अपने मेजबान (भारत) से माफी मांगता हूं। क्योंकि हमने उनकी दोस्ती और उदारता का इस तरह बदला चुकाया है। सुनिए नादेव लापिद ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में क्या विवादित बयान दिया था।

बता दें कि इजरायल और भारत के बीच काफी मजबूत संबंध हैं। करगिल की जंग के दौरान इजरायल ने अत्याधुनिक हथियार देकर भारत की मदद भी की थी। इजरायल से पहले भारत के कूटनीतिक रिश्ते नहीं थे, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौर में दोनों देशों ने कूटनीतिक रिश्ते बनाए थे। तभी से दोनों के रिश्ते काफी मजबूत हैं। भारत और इजरायल रक्षा के अलावा कृषि और तकनीकी के क्षेत्र में भी मिलकर काम करते हैं। नादेव लापिद के बयान से इन रिश्तों को ठेस पहुंची है।

Exit mobile version