News Room Post

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव का यादगार लम्हा, विदेशी मेहमानों ने किया भगवान राम-लक्ष्मण का राजतिलक

Ayodhya Deepotsav

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में छोटी दिवाली के मौके पर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। वह पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने वाले हैं। खास बात ये है कि  अयोध्या में इस बार लगभग 9 लाख दीपक जलाए जाएंगे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इनकी गिनती भी करेगी। इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम की गूंज पूरी दुनिया में गूंजने वाली है।

इसके अलावा इस आयोजन में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए हैं। वियतनाम (Vietnam), केन्या (Kenya) और त्रिनिदाद (Trinidad) और टोबैगो (Tobago) के राजदूत दिवाली समारोह के दौरान अयोध्या पहुंचे है खास बात है कि राजदूतों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और देवी सीता के किरदार निभाने वाले कलाकारों का ‘राजतिलक’ भी किया।

इससे पहले भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे, इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। बता दें कि इस बार राम की पैड़ी पर 9 लाख दीये जलाने की तैयारी है, इसके जरिए सरकार अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है।

Exit mobile version