News Room Post

CM केजरीवाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना छात्र को पड़ा भारी, आंबेडकर विश्वविद्यालय ने लगाया 5,000 रुपये का फाइन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आंबेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University Delhi) के एक छात्र को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। बता दें कि अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में छात्र पर विश्वविद्यालय ने 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल पिछले साल 23 दिसंबर को विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का आयोजन किया था। इसमें केजरीवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्र ने केजरीवाल को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिस पर छात्र को 5 हजार रुपये का फाइन भरने को कहा गया है। वहीं इस कार्रवाही पर छात्र संगठन आइसा ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं विश्वविद्यालय ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन यूट्यूब के जरिए ऑनलाइन किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी ने यूट्यूब के चैट रूम का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास किया था। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थी द्वारा की गई टिप्पणी को आपत्तिनजनक मानते हुए कहा कि, ऐसी टिप्पणी विश्वविद्यालय के मूल्यों के खिलाफ है।

वहीं विश्वविद्यालय की तरफ से की गई इस कार्रवाही पर छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने विरोध किया है। संगठन का कहना है कि छात्र ने फीस वृद्धि और आरक्षण नीति लागू करने हुई खामियों को लेकर ‘ऑनलाइन विरोध दर्ज कराया था’ जिसको लेकर उस पर जुर्माना लगाया गया।

Exit mobile version