News Room Post

America Denies Visa To Arun Yogiraj : अरुण योगीराज को अमेरिका ने नहीं दिया वीजा, श्रीराम लला की मूर्ति बनाने के बाद रातों रात हुए थे फेमस

America Denies Visa To Arun Yogiraj : अरुण ने लगभग दो महीने पहले अमेरिका के वीजा के लिए एप्लाई किया था। बीती 10 अगस्त को अरुण के वीजा एप्लीकेशन को रद्द कर दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से इस संबंध में अभी तक ना तो कोई कारण बताया गया है और ना ही कोई बयान जारी किया गया है।

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर के लिए श्रीराम लला की मनमोहक मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया है। अरुण ने लगभग दो महीने पहले अमेरिका के वीजा के लिए एप्लाई किया था। बीती 10 अगस्त को अरुण के वीजा एप्लीकेशन को रद्द कर दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से इस संबंध में अभी तक ना तो कोई कारण बताया गया है और ना ही कोई बयान जारी किया गया है। रामलला की मूर्ति बनाकर रातों रात चर्चा में आए अरुण योगीराज को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 दिन के लिए अमेरिका जाना था।

अरुण को एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ अमेरिका द्वारा रिचमंड, वर्जीनिया में आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होना था जिसके लिए उन्होंने वीजा एप्लीकेशन फॉर्म भरा था। ये कार्यक्रम 30 अगस्त से 1 सितंबर, 2024 तक वर्जीनिया के ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाना है। विश्व कन्नड़ सम्मेलन का उद्देश्य कन्नड़ संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है। अरुण योगी को अयोध्या के रामजन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति बनाने के लिए सम्मान के तौर पर अमेरिका में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भेजा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति भेंट करते अरुण योगीराज की फाइल फोटो

दूसरी तरफ कार्यक्रम का अयोजन करने वालों ने भी अरुण योगीराज के वीजा एप्लीकेशन रद्द किए जाने पर हैरानी जताई है। आपको बता दें कि अरुण की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं ऐसे में अब अरुण को वीजा न मिलने से उनका जाना कैंसिल हो गया है। वहीं अरुण के परिजनों का कहना है कि वो पहले भी बिना किसी परेशानी के कई बार इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं, मगर इस बार वीजा की एप्लीकेशन को रद्द किया जाना, हैरानी भरा है। गौरतलब है कि अरुण योगीराज के पिता, दादा, परदादा सभी अपने समय के प्रसिद्ध मूर्तिकार रहे हैं मगर श्रीरामलला की मूर्ति बनाकर अरुण देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हो गए हैं।

Exit mobile version