News Room Post

US Companies in UP: यूपी के युवाओं के लिए शानदार खबर, अमेरिका की ये कंपनियां देंगी इतनी नौकरियां

लखनऊ। यूपी के युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट, पेप्सिको और एमएक्यू सॉफ्टवेयर कंपनियां सूबे में निवेश करने जा रही हैं। ये कंपनियां 2866 करोड़ रुपए से यूपी में प्रोजेक्ट्स शुरू करेंगी। इससे 7500 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा। तीनों कंपनियों ने इसके लिए जमीन भी ले ली है। इसे मिलाकर अब तक 40 के करीब विदेशी कंपनियां यूपी में 17000 करोड़ का निवेश कर चुकी हैं। माइक्रोसॉफ्ट को नोएडा में 60 हजार वर्ग मीटर जमीन योगी सरकार ने दी है। इस पर वह भारत का सबसे बड़ा सेंटर बनाएगी। इसमें 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा। अब तक हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा सेंटर है। अमेरिकी आईटी कंपनी एमएक्यू को नोएडा में ही 16350 वर्ग मीटर का प्लॉट सरकार ने दिया है। यहां कंपनी 252 करोड़ की लागत से सेंटर बनाकर 2500 युवाओं को नौकरी देगी। पेप्सिको ने मथुरा में जमीन ली है और वहां ये अमेरिकी कंपनी 814 करोड़ की लागत से फैक्ट्री लगा रही है।

यहां करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा इस फैक्ट्री की वजह से आलू उगाने वाले किसानों को भी फायदा होगा। इसके अलावा तमाम विदेशी कंपनियां भी यूपी में अपने प्रोजेक्ट्स लगाने वाली हैं। अमेरिका के कई निवेशक भी योगी सरकार से बातचीत कर रहे हैं। फिलहाल एडोब, माइक्रोसॉफ्ट, डेल्फी न्यू हॉलैंड, एमेजॉन, एक्सल, सिनोप्सिस जैसी कंपनियां यूपी में काम कर रही हैं। अब यहां अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन, एप्पल, कैटरपिलर, इमर्शन, डेलॉयट, जॉनसन एंड जॉनसन, जेपी मॉर्गन, लॉकहीड मार्टिन, वॉलमार्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी आने की तैयारी में हैं।

इन कंपनियों के यूपी में काम शुरू करने के बाद विदेश की और भी बड़ी कंपनियां यहां का रुख करेंगी। ये सबकुछ सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों से हो रहा है। उन्होंने सरकार बनाने के बाद प्रदेश को गुंडाराज और लाइसेंस राज से मुक्ति दिलाई है।

Exit mobile version