गुवाहाटी। शाहरुख खान आजकल अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रचार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। शाहरुख देश के जाने माने एक्टर हैं। वहीं, पठान फिल्म के एक गाने में हिरोइन दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनकर डांस करने का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। हिंदूवादी संगठन और उनके नेता इस वजह से पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही एक विरोध बीते दिनों गुवाहाटी के नरेंगी में हुआ था। जहां पठान फिल्म के पोस्टर जलाए गए थे। इसी मुद्दे पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा से मीडिया ने सवाल पूछे। इस पर हिमंत बिस्व सरमा ने शाहरुख खान को पहचानने से ही इनकार कर दिया। हिमंत ने पलटकर मीडिया से पूछा- कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता। हिमंत ने ये भी कहा कि उनको फिल्म पठान के बारे में कुछ पता नहीं है।
नरेंगी में पठान फिल्म के पोस्टर जलाए जाने और विरोध प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे जाने पर हिमंत ने कहा कि जब भी कोई दिक्कत हुई है, तो पहले भी बॉलीवुड के लोग उनसे संपर्क करते रहे हैं। अगर शाहरुख खान को दिक्कत है, तो संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शन के मामले की जांच कराएगी। अगर किसी ने कानून तोड़ा होगा, तो उसके खिलाफ पुलिस एक्शन भी लिया जाएगा। शाहरुख को न पहचानने के मामले में जब पत्रकारों ने हिमंत से कहा कि वो सुपरस्टार हैं, तो असम के सीएम ने कहा कि लोगों को हिंदी फिल्मों की जगह अपने क्षेत्र की चिंता होनी चाहिए।
हिमंत ने मीडिया से ये भी कहा कि जल्दी ही असमिया फिल्म ‘डॉ. बेजबरुआ पार्ट-2’ रिलीज होने वाली है। आप लोगों को इस फिल्म को देखना चाहिए। ये फिल्म दिवंगत डायरेक्टर निपुन गोस्वामी की पहली फिल्म है। हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इस फिल्म को देखिए और सोचिए, न कि हिंदी फिल्मों के बारे में इतनी चिंता दिखाइए। बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।