News Room Post

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच सरकार ने बढ़ाई पहले बैच की आयु सीमा, अब 21 नहीं इस उम्र में रिटायर होंगे अग्निवीर

army

नई दिल्ली। बीते मंगलवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath recruitment scheme) का ऐलान किया था। इस योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में जवानों की भर्ती का पुराना कायदा खत्म हो गया। योजना से अब कम समय की सेवा में ही युवाओं को अपने जोश और देश के प्रति जज्बे को दिखाने का मौका मिलेगा इसके अलावा युवा आगे के बेहतर करियर के लिए भी खुद को तैयार कर सकेंगे। इस योजना को सीडीएस रहे स्व. जनरल बिपिन रावत ने तैयार किया था। अब मोदी सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया है।

हालांकि योजना के लागू होने के बाद से ही इसे लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। अग्निवीर के रूप में चार वर्षों तक सैन्य सेवा के बाद के भविष्य को लेकर सशंकित युवाओं ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया। कई जगहों पर तो इस प्रदर्शन ने उग्र स्वरूप लिया। इस दौरान ट्रेन समेत कई गाड़ियों को आग के भी हवाले कर दिया गया।

एक दिन पहले गुरुवार को देखे गए भारी विरोध के बीच सरकार ने भर्ती योजना के पहले बैच के लिए आयु सीमा में बदलाव करने की घोषणा कर दी है। केंद्र ने गुरुवार को पूरे दिन योजना के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अग्निपथ भर्ती योजना के पहले बैच के लिए आयु सीमा जो कि पहले 17.5 से 21 वर्ष निर्धारित की गई थी।  इसमें बढ़ोतरी करते हुए इसे 23 वर्ष कर दिया है। सरकार ने इस योजना को लेकर दो दिनों के अंदर किए गए संशोधन को लेकर कहा, ‘इस तथ्य का संज्ञान लेते हुए कि पिछले दो साल के दौरान भर्ती करना संभव नहीं था, सरकार ने यह फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया में एकमुश्त छूट दी जाएगी।’

आयु सीमा को लेकर भी किया जा रहा है विरोध

केंद्र की तरफ से कहा गया है, ‘इसके अनुसार 2022 में अग्निपथ योजना के लिए भर्ती प्रक्रिया की ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।’ वहीं, केंद्र सरकार ने इस योजना को लेकर कई स्पष्टीकरण भी जारी किए हैं जिसमें ये कहा गया है कि 4 साल बाद इस योजना से जो अग्निवीर रिटायर होंगे उन्हें बिजनेस, एजुकेशन और अन्य नौकरियों आदि को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें 11.72 लाख रुपए का वित्तीय पैकेज भी शामिल है जो कि हर एक अग्निवीर को दिया जाएगा ताकि वो कोई उद्यम की शुरुआत कर सकें।

Exit mobile version