News Room Post

Chhattisgarh Election: चुनावी सरगर्मी के बीच इस फिल्म को लेकर मचा बवाल, आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप

bhupesh baghel

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। निर्वाचन कार्यालय में एक शिकायत हुई है। शिकायत अनूप पाण्डेय नामक शख्स ने की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में लगी एक फिल्म ‘काहे के चिंता है कका जिंदा है’, को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायत में फिल्म के गोबर खरीदी, धान खरीदी और कका अभी जिंदा है जैसे शब्दों के प्रदर्शन वाली फिल्म को चुनाव प्रभावित करने वाला बताया है। साथ ही इसको आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इन्होनें साथ में मांग की है कि फिल्म के प्रदर्शन पर आचार संहिता के दौरान रोक लगाई जाए और निर्माता निर्देशक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

क्या है फिल्म में!

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘काहे के चिंता है कका जिंदा है’ में वर्तमान समय में आम जनता की परिस्थितियों को दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता मनोज खरे और हेमलाल चतुर्वेदी के मुताबिक किसानों पर आधारित इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और राजनीती वो सभी चीज़ें पर्याप्त हैं जो एक फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए काफी होता है। चुनाव के मद्देनजर इस फिल्म को प्रोपगैंडा बताकर इसपर राजनीती तेज हो गयी है और इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं जिनपर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 7 और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को समाप्त होगा वहीं तीन दिसंबर को काउंटिंग होगी। नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले राज्य छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को पहले चरण  और 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में अपना नामांकन पत्र 20 अक्टूबर तक दाखिल किये जा सकेंगे वहीं 13 अक्टूबर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जांच करने की तिथि 21 अक्टूबर है। वहीं 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी एवं 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में है। 2018 में हुए छत्तीसगढ़ के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। इस चुनाव में बीजेपी को मात्र 15 सीटें ही मिल पाई थीं।

बहरहाल, चुनावी सरगर्मी के बीच इस तरह के आरोप प्रत्यारोप का दौर चलना तो लाजमी है। क्या वाकई ये फिल्म एक प्रोपगैंडा है! ये तो आने वाला समय ही बताएगा… फ़िलहाल तो ये देखना दिलचस्प है कि निर्वाचन आयोग इस पूरे मामले पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है!!

Exit mobile version