News Room Post

NTA’s Clarification On NEET Exam Result : नीट परीक्षा परिणाम को लेकर जारी विवाद के बीच एनटीए की सफाई, एग्जाम दोबारा कराए जाने की मांग पर दिया ये जवाब

NTA's Clarification On NEET Exam Result : नीट का रिजल्ट आने के बाद 67 कैंडिडेट के टॉप करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं इन 67 टॉपर्स में से 6 ने एक ही सेंटर पर एग्जाम दिया था। इन सभी को 720 में से 720 नंबर मिले, इसलिए नीट पेपर लीक होने का दावा करते हुए परीक्षा दोबारा कराने की मांग की जा रही है।

नई दिल्ली। यूजीसी नीट परीक्षा परिणाम के बाद मचे विवाद के बीच सरकार की ओर से इस मामले पर सफाई दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा, गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 उम्मीदवारों का है। इस मामले में यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें कि नीट का रिजल्ट आने के बाद 67 कैंडिडेट के टॉप करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थियों व अन्य लोगों का कहना है टॉपर 2 या 3 लोग तो हो सकते हैं मगर 67 टॉपर की बात गले नहीं उतर रही। इतना ही नहीं इन 67 टॉपर्स में से 6 ने एक ही सेंटर पर एग्जाम दिया था। इन सभी को 720 में से 720 नंबर मिले, इसलिए नीट पेपर लीक होने का दावा करते हुए परीक्षा दोबारा कराने की मांग की जा रही है। इस पर जवाब देते हुए एनटीए के डीजी ने कहा कि कमेटी का जो भी फैसला होगा, आगे का निर्णय उसी आधार पर किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर नीट परीक्षा फिर से आयोजित होती है तो यह देशभर के सभी केंद्रों पर नहीं होगी बल्कि सिर्फ 6 सेंटर्स के लिए आयोजित की जाएगी।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मामले पर सवाल उठाते हुए पूरी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जाँच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मीन शाह की तरफ से भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि नीट परीक्षा में केवल गड़बड़ियां नहीं बल्कि घोटाला हुआ है। जिस परीक्षा में 24 लाख कैंडिडेट्स ने 5 हजार सेंटर्स में परीक्षा दी उसमें 67 टॉपर निकले और वो भी 6 झज्जर, हरियाणा के एक ही सेंटर से, ये सोचने वाली बात है।

Exit mobile version