News Room Post

जिस अफसर ने चारा घोटाले की पोल खोली, उसे अब मिला ईमानदारी का इनाम, PM मोदी ने बनाया अपना सलाहकार

नई दिल्ली। पीएमओ से एक बड़ी खबर है कि आईएएस अमित खरे को पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी जा चुकी है। वे इस पद पर दो वर्षों तक कार्यरत रहेंगे। इससे पूर्व वे 30 सितंबर को उच्च शिक्षा के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके अलावा उन्होंने 2020 में नई शिक्षा नीति बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने डिजिटल मीडिया के नियमों में बदलाव की दिशा में भी अहम किरदार के नजर में आए थे और उनके द्वारा किए गए योगदान को सराहा भी गया था। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के बतौर सलाहाकार के पद पर नियुक्त होने पर पीएमओ कार्यालय की गतिविधियों में तेजी आएगी।

अमित खरे ने ही खोली थी चारा घोटाले की पोल

लालू यादव के चारा घोटाले के बारे में तो आप जानते ही होंगे। वही घोटाला जिससे उनका पूरा सियासी जीवन ही गर्त में चला गया। इसे बिहार का सबसे बड़ा घोटाला कहना गलत नहीं होगा। इस घोटाले को खोलने वाले अमित खरे ही थे। पशुओं को चारा खिलाने के नाम पर सरकारी खजाने से 950 करोड़ रूपए निकाल लिए गए थे। जिसका आरोप बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्र समेत कई मंत्रियों पर लगा था। नतीजा यह हुआ है कि लालू प्रसाद को इस घोटाले की वजह से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था  और हम इसका जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इस घोटाले को उजागर करने वाले कोई और नहीं, बल्कि अमित खरे ही थे, जिन्हें आज पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

पीएमओ में खाली हुए थे दो पद

बता दें कि इस वर्ष पीएमओ कार्यालय में दो पद रिक्त हुए थे, जिसमें कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा व पूर्व सचिव अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद से पीएमओ कार्यालय की गतिविधियों में शिथिलता आ गई थी। अब इसी शिथिलता को खत्म करने के लिए अमित खरे को पीएम के सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version