News Room Post

वायरल वीडियो में दावा- रैली में ममता बनर्जी दे रहीं थी भाषण, खाली हो गया मैदान, लोग निकले बाहर

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव(West Bengal Assembly Election) के बीच जहां तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं, तो वहीं अब ममता की रैलियों से भीड़ गायब होने की भी खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे ममता बनर्जी की रैली का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रैली के दौरान लोग बाहर निकल रहे हैं और मैदान खाली होता जा रहा है। गौरतलब है कि इस वीडियो को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। बता दें कि बग्गा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, “पश्चिम बंगाल चुनाव का ओपिनियन पोल,  खाली मैदान और लोग रैली छोड़ रहे हैं, वो भी तब जब ममता बनर्जी हल्दिया रैली में बोल रही थीं।”

इसके अलावा अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि, “ममता की हल्दिया रैली में लोग मैदान छोड़कर जा रहे हैं, बंगाल ने ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।”

बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए ममता सरकार पर भाजपा निशाना साध रही है। उसका कहना है कि, बंगाल के लोगों ने इस बार अपना मन बना लिया है कि ममता बनर्जी को वापस सत्ता में नहीं आने देंगे। हालांकि इस वीडियो के रिप्लाई में कुछ लोग इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, इस वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए।

लोगों ने क्या कहा, देखिए-

Exit mobile version