News Room Post

Delhi Ordinance Bill: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा से पास हुआ दिल्ली लोक सेवा बिल

नई दिल्ली। संसद के लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आक्रमक मुद्रा में नजर आए। उन्होंने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार और विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। शाह ने मुख्य रूप से दिल्ली अध्यादेश को लेकर दिल्ली सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा किया। इसके अलावा शाह ने विपक्षियों के गठबंधन इंडिया पर जोरदार हमला बोला। शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है। यह गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा।

अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जनता सबकुछ जानती है। और जनता इन लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पीएम की कुर्सी पर विराजमान होंगे। इसके अलावा शाह ने कहा कि कि जो लोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को राज्य बता रहे हैं, उन लोगों को शायद यह नहीं पता है कि यह राज्य नहीं, बल्कि केंद्र शासित प्रदेश है। दिल्ली एक विशेष आर्टिकल के तहत बनाया गया है।

दिल्ली लोक सेवा बिल लोकसभा से पास  

वहीं, लोकसभा में ध्वनिमत से दिल्ली लोक सेवा बिल पारित हो गया है। जिसे केजरीवाल सरकार के लिए बड़े झटके के रूप में देख रहा है। वहीं, इसे केंद्र सरकार की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। हलांकि, बीते दिनों सीएम केजरीवाल ने दिल्ली लोक सेवा बिल को पारित कराने की दिशा में लोगों का समर्थन हासिल करने के मकसद से कई नेताओं से मुलाकात की थी। लेकिन, केजरीवाल की सारी कोशिशों पर पानी फिर गया। वहीं, लोकसभा से पूरे सत्र के लिए आप सांसद रिंकू सिंह को बदसलूकी के आरोप में पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद से माना जा रहा है कि आप आगामी दिनों में आक्रमक मुद्रा में नजर आएगी।

Exit mobile version