News Room Post

भाजपा में शामिल होते ही शुभेंदु अधिकारी को रैली में मंच पर अमित शाह के बगल में मिली जगह

Shubhendu Adhikari Amit Shah

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मेदिनीपुर में रैली की। इसी सभा के दौरान ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर अमित शाह भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अधिकारी अकेले नहीं बल्कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के 10 विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके अलावा टीएमसी सांसद सुनील टंडन भी बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि इनमें टीएमसी के 6 विधायक हैं। सीपीएम के दो, सीपीआई का एक और कांग्रेस का एक विधायक भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ। इस मौके पर अमित शाह ने दावा किया कि, बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी और राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

भाजपा में शामिल होने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने शुभेंदु अधिकारी को मंच पर पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान दोनों एक दूसरे से गले भी मिले। गौरतलब है कि शुभेन्दु को सीएम ममता बनर्जी का बेहद करीबी नेता माना जाता था। वहीं भाजपा में स्वागत करने के बाद अधिकारी को मंच पर अमित शाह के बगल सीट दी गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर पश्चिम बंगाल में शुभेंदु अधिकारी का क्या महत्व है।

वहीं शुभेन्दु अधिकारी ने रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी देश की आन बान और शान हैं। बता दें कि बंगाल में 20-25 विधानसभा सीटों पर शुभेन्दु अधिकारी की अच्छी पकड़ है। शुभेन्दु ने 27 नवंबर को टीएमसी से इस्तीफा दिया था।

बता दें कि रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नारा इतना ज़ोर से लगाइए की आवाज़ ममता बनर्जी के कान तक पहुंचे। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि चुनाव आते आते आप (ममता बनर्जी) अकेली रह जाएंगी। अमित शाह ने कहा कि शुभेन्दु अधिकारी अब बीजेपी में रहकर लोगों की सेवा करेंगे।

रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता ने कांग्रेस छोड़ी, क्या वो दल बदल नहीं था। उन्होंने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सभी पार्टी से अच्छे लोग आज भाजपा में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़े हैं। पश्चिम बंगाल में मां माटी मानुष के नारे को हफ्ता वसूली में बदल दिया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार 200 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी।

अमित शाह ने कहा कि, कुछ बड़बोले नेताओं ने कहा कि बंगाल में तृणमूल को कोई हरा नहीं सकता। मैं उनको याद कराना चाहता हूं कि संसद के चुनाव के अंदर कहते थे कि भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। हमारे दिलीप घोष की अध्यक्षता और मोदी जी के नेतृत्व में 18 सीटें भाजपा ने जीती हैं।

Exit mobile version