News Room Post

PM Security Breach: PM सुरक्षा चूक मामले में एक्शन में गृह मंत्रालय, अमित शाह ने जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का किया गठन

Amit Shah

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब दौरे के वक्त सुरक्षा में चूक मामले में केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। दरअसल गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की फिरोजपुर यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की जांच के लिए तीन संदस्यीय टीम का गठन किया है। इतना ही नहीं टीम को घटना पर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को भी कहा गया है। गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी  की चुनावी रैली होने वाली थी। लेकिन उससे पहले पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई थी। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई सेंधमारी को लेकर मामला लगातार गर्माया हुआ है। एक तरफ जहां भाजपा ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर पंजाब की चन्नी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी इस मसले को लेकर भाजपा पर लगातार हमलावर है। इसके साथ खुद पंजाब के सीएम चन्नी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को सिरे से नकार रहे है।

खबरों के अनुसार, तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना (सचिव सुरक्षा- कैबिनेट सचिवालय) करेंगे और इसमें बलबीर सिंह (संयुक्त निदेशक, IB) और एस. सुरेश (आईजी, SPG) शामिल होंगे।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कल पीएम मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध को अक्षम्य बताया था। उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है और दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई तय की जाएगी।

खुद पीएम मोदी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मौके से बठिंडा एयरबेस लौटने के बाद वहां मौजूद पंजाब के अफसरों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा वापस लौट आया।

Exit mobile version