News Room Post

Gujarat: भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया CM बनाए जाने पर गृहमंत्री ने दी बधाई, लिखा ये खास मैसेज

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल को रविवार को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुना गया। उन्होंने विजय रूपाणी की जगह ली, जिन्होंने शनिवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। अहमदाबाद के घाटलोदिया से विधायक पटेल पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे।रूपाणी, जिन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया, उन्होंने कारणों के बारे में अटकलों को दूर करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत को इस्तीफा देने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं भाजपा का एक वफादार सिपाही हूं और मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। किसी ने भी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा है। मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा या पार्टी नेतृत्व मुझे जो भी भूमिका देगा। राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 के अंत तक होने हैं।

भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाए जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।

वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाए जाने पर ट्वीट कर बधाई दी है।

Exit mobile version