News Room Post

Gujarat: अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा- आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखी

नई दिल्ली। देश आज यानी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस मना रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही वो गुजरात स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर फूल अपर्ति किए। इसके अलावा उन्होंने केवड़िया में होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को भी संबोधित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए इस समारोह को संबोधित किया।

केवड़िया में बोले शाह-

गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता यात्रा दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है। मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- ‘सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है।’

केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा- ‘हमारे प्रेरणास्रोत लौह पुरुष सरदार साहब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आइए आज एकजुटता के साथ अखंड भारत की एकता व समृद्धि में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प लें।’

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।’

Exit mobile version